IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
30 सितंबर, सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने चेन्नई पहुंचेंगे। बता दें वहां पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में दिए जाने वाले अपने वक्तव्य के बारे में संस्थान के पूर्व छात्रों एवं फैकल्टी से सुझाव मांगे हैं।
….विजेताओं को करेंगे सम्मानित
आपको बताते चलें कि पीएम मोदी यहां दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के साथ आईआईटी कैंपस में ही सिंगापुर-इंडिया हैकेथॉन 2019 के विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे। यह हैकेथॉन भारत और सिंगापुर के बीच तकनीक विशेषज्ञों के बीच कॉम्पटीशन था।
यह भी पढ़ें : CBI कोई भगवान नहीं है कि हर केस की जांच उसे दी थमा दी जाय – SC
पीएम ने वक्तव्य के लिए मांगे सुझाव
पीएम मोदी द्वारा उनके वक्तव्य के लिए मांगे गए सुझाव पर नरेंद्र मोदी एप पर कई लोगों ने उनकी स्पीच के लिए सुझाव भेजे हैं। इनमें भारत में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को भारत के लिए ही काम में लाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से देश के विकास पर भी बातें शामिल रहीं।
एक पूर्व छात्र ने लिखा
आपको बताते चलें कि सुझाव देते हुए एक पूर्व छात्र ने लिखा कि प्रधानमंत्री को इस बारे में भी बताना चाहिए कि कैसे आईआईटीयंस देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में सहयोग कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)