बिहार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज, लगा ये आरोप
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में मामला दर्ज किया गया।
एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पाकिस्तान प्रधानमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीएम इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज-
अपनी शिकायत में ओझा ने आरोप लगाया कि खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध के खतरे सहित आपत्तिजनक बयान दिए हैं।
ओझा ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह अपनी शिकायत के आधार पर इमरान खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे।
21 अक्टूबर को मामले की सुनवाई-
सुधीर कुमार ओझा ने अपनी याचिका में कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संदर्भ में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी पीएम की टिप्पणी केवल लोगों के एक वर्ग को उकसाएगी और देश में अशांति पैदा करेगी।
वकील ने बताया कि परिवाद पत्र भादवि की धारा 124 (ए), 125 और 505 के तहत दायर की गई है। उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा इस मामले की सुनवाई की तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है।
इमरान ने दिया था भड़काऊ भाषण-
गौरतलब है कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था।
उन्होंने कहा था कश्मीर के हालात देखकर दुनिया में मौजूद 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारतीय विदेश मंत्रालय की फर्स्ट सेक्रेटरी इमरान को जवाब, 1971 याद रखे पाक
यह भी पढ़ें: इमरान की ‘हेट स्पीच’ पर भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना