IIT’S में एमटेक प्रोग्राम के लिए फीस में 900 फीसदी होगी बढ़ोत्तरी
IIT से एमटेक करने वाले छात्रों के लिए एक बुरी खबर है। IIT’S एमटेक के लिए फीस में बढ़ोत्तरी करने वाला है और यह बढ़ोत्तरी दोगुना, तिगुना नहीं बल्कि सीधे नौ गुना हो सकती है। आईआईटीज की काउंसिल ने शुक्रवार को एमटेक प्रोग्राम की फीस को बीटेक कोर्सों की फीस के बराबर करने को मंजूरी दी है।
900 फीसदी होगी बढ़ोत्तरी
आपको बता दें कि बीटेक कोर्सों की फीस करीब 2 लाख रुपये सालाना है। इस तरह से आईआईटीज के एमटेक प्रोग्राम की फीस में करीब 900 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आईआईटीज में एमटेक कोर्स की मौजूदा एडमिशन और ट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर 5,000 से 10,000 रुपये है। परिषद की मीटिंग की बैठक एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल की अध्यक्षता में हुई।
इसी मीटिंग के दौरान नए प्रोफेसरों की पांच साल पर समीक्षा के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। अब नए प्रोफेसरों का भाग्य पांच वर्षों के पश्चात ही तय होगा कि उनकी नौकरी आगे जारी रहेगी या समाप्त होगी। इसके अलावा छात्रों को दिए जाने वाले 12,400 रुपये के स्टाइपेंड को खत्म करने का भी सुझाव दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 29 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
स्टाइपेंड को बंद करने का भी प्रस्ताव
आपको बताते चलें कि जिन छात्रों का दाखिला गेट स्कोर के आधार पर होता था, उन्हें हर महीने 12,400 रुपये का स्टाइपेंड मिलता था। किंतु अब इस स्टाइपेंड को बंद करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसकी जगह इस स्टाइपेंड के कुछ हिस्से का इस्तेमाल यूजी लैब्स और कोर्सों में टीचिंग असिस्टेंटशिप के तौर पर देने के लिए किया जाएगा।
अभी तक यह थी फीस
यदि हम बात करें वर्तमान समय में IITS द्वारा एक सेमेस्टर में ली जा रही फीस के बारे में तो –
- आईआईटी मुंबई की एमटेक ट्युइशन फीस 5,000 रुपये
- आईआईटी दिल्ली की 10,000 रुपये
- आईआईटी मद्रास में 3,750 रुपये की एकमुश्त भुगतान के साथ ट्युइशन फीस 5,000 रुपये है।
- आईआईटी खड़गपुर के पहले सेमेस्टर की फीस 25,950 रुपये है। इसमें से 6,000 रुपये रिफंड हो जाता है। बाद के सेमेस्टरों के लिए 10,550 रुपये फीस है।
- कुल 23 आईआईटीज में से सात पुरानी आईआईटीज में करीब 14,000 एमटेक छात्र हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)