पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात की। यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्रमहासभा के 74वें सत्र के इतर हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम है। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के दौरान हो रही यह मुलाकात और भी अहम मानी जा रही है।
कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात
इसके बाद पीएम मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। जिसमें ईरान और ग्रीस के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा वह साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासीदेस और ग्रीस के पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस से भी मिले।
यह भी पढ़ें : नासा ने जारी की विक्रम लैंडर की दो तस्वीरें, विक्रम लैंडर ने की थी हार्ड लैंडिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे एक दिन पहले अर्मेनियाई समकक्ष निकोल पाशिनयान और न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंदा आर्डर्न से मुलाकात की थी। उन्होंने एस्तोनिया की राष्ट्रपति क्रिस्टी कालिजुलैड से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्वीपक्षीय संबंधों पर भी बातचीत की।
बैठक में की अध्यक्षता
इससे पहले उन्होंने कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट के सदस्य राज्यों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबोधित किया और वैश्विक कंपनियों के 42 सीईओ से मुलाकात की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)