‘बदलूराम का बदन जमीन के नीचे’ मार्चिंग गीत पर थिरके अमेरिकी सैनिक, देखें वीडियो
भारतीय और अमेरिकी सेना इस समय युद्ध अभ्यास-2019 में अपना रणकौशल दिखा रही है। संयुक्त बेस लुईस, मैककॉर्ड में किए जा रहे युद्धाभ्यास के दौरान एक बेहद खास वीडियो सामने आया है।
दरअसल अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाएं असम रेजिमेंट के मार्चिंग गीत ‘बदलूराम का बदन जमीन के नीचे है’ पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। अमेरिका के वॉशिंगटन में संयुक्त अभ्यास कर रहे भारत और अमेरिकी सैनिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
युद्धक क्षमताओं को निखार रही भारतीय-अमेरिकी सैनिक-
वीडियो में दोनों देशों के सैनिक असम रेजिमेंट का मार्चिंग गीत गा रहे हैं और झूम रहे हैं। अमेरिकी सैनिक भी जिस आसानी के साथ हिंदी के मार्चिंग गीत को गा रहे हैं उससे साफ हो जाता है कि साथ-साथ ट्रेनिंग करते हुए दोनों देशों के सैनिकों में करीबी कितनी बढ़ गई है।
बता दें कि युद्ध अभ्यास 5 सितंबर से शुरू हुआ है और 18 सितंबर तक चलेगा। इसमें दोनों सेनाएं साथ मिलकर अपनी युद्धक क्षमताओं को निखार रही है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, ‘भारत और पाकिस्तान के पीएम से जल्द मिलूंगा’
यह भी पढ़ें: भारत के रक्षा विशेषज्ञ का दावा, मौत से पहले पाक सेना के संरक्षण में था हमजा