बेसहारों का सहारा बनकर उभर रहे डॉ अभिषेक
जन ज्योति सेवा समिति समिति के अध्यक्ष डॉ अभिषेक यादव ने बेसहारा गरीब मजदूरों को निरंतर उपचार द्वारा जीवनदान दे रहे हैं। डॉ अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्वर्गीय मोहनलाल, देवपुर पोस्ट हुजूरपुर, बहराइच के निवासी पुत्र हैं, जिन्हें लंबे समय से आंत में समस्या थी। जिसे कई डॉक्टरों द्वारा संचालित किया जाना था। वह अस्पतालों के चक्कर लगाकर थक गया था।
डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन
भगवान के समर्थन में बैठे मातादीन के परिवार के सदस्यों ने जन ज्योति सेवा समिति पर लिखे गए नंबरों पर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही खबरों से संपर्क किया। जिसके माध्यम से एम्बुलेंस द्वारा तुरंत जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस राजधानी से बख्शी का तालाब लाया गया। जहां सीनियर डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद ऑपरेशन किया गया।
यह भी पढ़ें : हिंदी दिवस: आखिर हिंदी को ही क्यों मिला राजभाषा का दर्जा ?
ऑपरेशन सफल
ऑपरेशन सफल हो गया और पीड़ित के परिवार की ओर से समिति के अध्यक्ष ने सेवा समिति को गले लगा लिया और आँसू गिरने लगे। जिसके कारण डॉक्टर ने आँसू देखकर पूरे परिवार को आश्वस्त किया। आप किसी भी समस्या में मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
इसी तरह, रेखा की पत्नी देवेंद्र, जो बहराइच के निवासी थे। समिति की ओर से ऑपरेशन सहित उसका पूरा इलाज जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में किया गया, जिसका भुगतान जन ज्योति सेवा समिति द्वारा किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)