आखिर लोगों ने थाने में घुसकर दरोगा से क्यों की हाथापाई ?
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के चावनपुरगनी ग्राम पंचायत में उस समय विवाद बढ़ गया जब एक एक दरोगा ने शिया धर्मगुरु को आतंकवादी कह दिया। आक्रोशित शिया समुदाय के लोगों ने कासिमाबाद कोतवाली पहुँच दरोगा से हाथापाई करने लगे।
आलाधिकारी मौके पर
विवाद बढ़ता देख सूचना आलाधिकारियों तक पहुंचाई गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को समझाकर मामले को नियंत्रित करने की कोशिश में लगे रहे।
यह भी पढ़ें : डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के लिए नई व्यायामशाला का किया उद्घाटन
यह है पूरी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक विवाद के मामले में दारोगा की शिया समुदाय के धर्मगुरु से विवाद हो गया। विवाद अधिक बढ़ा तो दारोगा ने गुस्से में आतंकवादी बोल दिया। इसी बात को लेकर शिया समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और कासिमाबाद कोतवाली में दारोगा को पीट दिया।
विवाद को देखते हुए मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और विवाद को शांत करने की कोशिश की। वहीं शिया समुदाय के लोग दारोगा के खिलाफ कार्रवाई पर अडे़ हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)