डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के लिए नई व्यायामशाला का किया उद्घाटन
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में आराम बहुत बड़ी चीज है पुलिसकर्मी बिना छुट्टी के निरंतर अपनी ड्यूटी के प्रति लगे रहते हैं। पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए शारीरिक स्वास्थ्य संवर्द्धन के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के लिए नवीन व्यायामशाला का उदघाटन किया।
पुलिसकर्मी कर सकेंगे व्यायाम
आपको बताते चलें कि इस व्यायामशाला में यूपी पुलिस के सभी पुलिसकर्मी समय निकालकर व्यायाम कर सकते है। व्यायामशाला के उद्घाटन से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : इन IPS अधिकारियों को लेकर रवाना हुई तबादला एक्सप्रेस
धोखाधड़ी का केस दर्ज
राजधानी लखनऊ की बंथरा थाना क्षेत्र की रहने वाली स्नेहलता मौर्या के साथ लोन को लेकर की गई धोखाधड़ी की एफआईआर पीजीआई थाने में 5 सितम्बर को करा दी है। पीड़ित पक्ष ने बंथरा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, पीएनबी साउथ सिटी ब्रांच के मैनेजर प्रवीण कुमार सक्सेना और उसी शाखा के एक स्टाफ कर्मचारी सहित तीन लोगो पर ये मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि पीएनबी से मिली भगत कर के ही जितेंद्र उर्फ पिंटू ने तकरीबन 13 लाख का फ्राड किया है जिससे पीड़िता काफी आहत थी काफी कोशिशों के बाद ये मामला दर्ज किया जा सका है जिससे पीड़िता को अब न्याय मिलने की आस जागी है लेकिन अब पुलिसिया कार्यवाही पर ही सबकी नजर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)