पीएम मोदी को मिले तोहफों की होगी नीलामी, आप भी कर सकते हैं खरीदारी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी।संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि कुल 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी।मंत्री ने बताया कि इनकी न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी।

प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी करीब एक पखवाड़े पहले ही की गई थी। यह नीलामी जनवरी में शुरू हुई थी। नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केंद्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामी गंगे’ के लिए दिया जाएगा।

जनवरी में भी नीलाम हुए थे उपहार-

जनवरी में जो नीलामी हुई थी उसमें पीएम मोदी को उपहार में मिली एक पेंटिंग और लकड़ी की एक बाइक की प्रतिकृति की नीलामी पांच-पांच लाख रुपये में हुई थी। यह नीलामी दो दिन तक चली थी।

नीलामी के आखिरी दिन 1900 चीजों में से 270 की नीलामी हुई थी।इस दौरान पीएम मोदी को मिली भगवान शिव की एक पेंटिंग जिसकी कीमत 5 हजार रुपये थी, 10 लाख में नीलाम हुई थी।

यह भी पढ़ें: भारत रत्न मिलने के बाद मिलती है ये सुविधायें, इन चीज़ों का नहीं लगता पैसा

यह भी पढ़ें: सबसे महंगे चालान का नेशनल रिकॉर्ड, कटा 1.41 लाख का चालान

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More