PoK ही नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान हमारा है : रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रवि किशन ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान भी हमारा है। हमें पूरा पाकिस्तान चाहिए।
बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रवि किशन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं बिहार नहीं आ पाया था। बिहार का बहुत बड़ा कर्ज है मुझ पर।
बिहार का बहुत बड़ा कर्ज-
रवि किशन ने कहा कि बिहार की माटी और भोजपुरी ने ही मुझे पहचान दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे पहचाना। इसका पूरा श्रेय में बिहार को ही देता हूं।
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन को हम लोग मना रहे हैं। इन सौ दिनों में उपलब्धियों की बड़ी फेहरिस्त है। गोरखपुर के लिए भी हमने संसद में सबसे ज्यादा सवाल किए है।
फिल्मी करियर को छोड़कर राजनीति में आने का रिस्क-
भोजपुरी सुपरस्टार ने बताया कि 28 सालों के फिल्मी करियर को छोड़कर राजनीति में आने का रिस्क लिया। उन्होंने कहा कि अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी विवेकानंद जैसे शख्सियत पर भोजपुरी फिल्म बनाने की चाहत रखते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले।
इसके साथ ही रवि किशन ने संकल्प लिया कि अब वह सांसद बनने के बाद नाच-गाने वाली फिल्में नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: 17 मई 2014 को ईमानदारी की शुरुआत हुई थी : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: Yoga Day 2019 : इस अंदाज़ में भोजपुरी स्टार्स ने किया योग, देखें तस्वीरें