कांग्रेस के विरोध के बाद अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज़म खान के समर्थन में आज रामपुर जाने वाले थे, जिसे लेकर रामपुर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दंगे की आशंका व्यक्त की। वहीं इन सब के बाद आज अखिलेश के रामपुर का दौरा रद्द हो गया।
सांसद आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव रामपुर दौरा रद्द:
दरअसल, मुकदमों से घिरे रामपुर के सांसद आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव रामपुर जाने वाले थे। अब दौरा रद्द होने के बाद उन्होंने अपने आवास में बैठक की। बता दें कि मोहर्रम के चलते दौरा रद्द हुआ है।
13-14 सितम्बर को रामपुर पहुंचेंगे अखिलेश:
वहीं डीएम रामपुर का कहना है कि सपा की ओर से कोई अनुमति नहीं ली गयी है। गांधी समाधि में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते। धारा 144 लागू होने के चलते कई कार्यक्रम अनुमति के बाद भी कैंसिल किय गये हैं। यहीं नियम उनपर भी लागू हुआ है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस-बसपा का हो सकता है गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे इस प्रदेश में चुनाव
इससे पहले कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अखिलेश यादव को रामपुर जाने से रोकने की अपील की। पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि मोहर्रम के मौके पर अखिलेश का रामपुर दौरा एक साजिश लगती है। आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज हैं और वो दो महीने से फरार चल रहे हैं। अब अखिलेश यादव के जाने से रामपुर जिले का माहौल ख़राब हो सकता है। कांग्रेस ने अखिलेश यादव के रामपुर दौरे का विरोध भी शुरू कर दिया है।