‘पाक की नापाकी’ : ऐन वक्त पर बदली कुलभूषण जाधव से मुलाकात की जगह
कुलभूषण जाधव से मुलाकात की आड़ में पाकिस्तान नापाक ‘खेल’ करने से नहीं चूक रहा है। भारत की मांग के मुताबिक राजनयिक पहुंच की इजाजत बिना किसी शर्त के दी गई है लेकिन पाकिस्तान ने ऐन वक्त पर इस मुलाकात की जगह बदल दी।
पहले यह मुलाकात इस्लामाबाद में पाक विदेश मंत्रालय के मुख्य भवन में होनी थी लेकिन पाकिस्तान ने मुलाकात किसी अज्ञात स्थान पर तय कर दी।
इसके बारे में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कोई जानकारी नहीं दी गई। पूरी प्रक्रिया में सीसीटीवी का भी इस्तेमाल किया गया।
मजबूर हुआ पाकिस्तान-
कुलभूषण जाधव मामले में भारी अंतर्राष्ट्रीय दवाब के बाद पाकिस्तान को जाधव को राजनयिक पहुंच देने पर मजबूर होना पड़ा।
भारत ने कहा है कि कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान से उच्चायोग की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद वो अगले कदम के बारे में फैसला लेगा।
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी ने कल कुलभूषण जाधव से मुलाकात की। अब विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद यह तय किया जाएगा कि किस हद तक अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्देशों का पालन हुआ है।
मुलाकात के दौरान भारी तनाव में दिखे जाधव-
मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि कुलभूषण पर भारी मानसिक दबाव का असर साफ दिखा और वो पाकिस्तान के पक्ष को दोहराने के लिए भारी दबाव में नजर आए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस बारे में इस्लामाबाद में उच्चाधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद ही इस मामले में अगले कदम पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में झुका पाक, काउंसलर एक्सेस की दी इज़ाजत
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का दावा- गिरफ्तार किया भारतीय जासूस