एक वाटर फॉल ऐसा, जिसमें पानी की जगह निकलता है ‘खून’

0

आपको ये पता है कि पानी जमीन से आता है। लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां धरती से पानी की जगह खून निकलता है, तो शायद ही आपको यकीन होगा। पर ऐसी जगह है। आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे।

धरती के एक छोर अंटार्कटिका में जहां साल के 12 महीने बर्फ जमी रहती है, वहीं एक ऐसा वॉटरफॉल मिला है, जहां से खून के रंग का पानी निकलता है, जो एक आश्चर्य की बात है। यह सच है कि अंटार्कटिका की मैक-मरडो की घाटी स्थित टॉयलेर ग्लेशियर में एक ऐसा वॉटरफॉल है, जिससे बहने वाले पानी का रंग खून के जैसा गाढ़ा लाल है। इस वॉटरफॉल का नाम इसीलिए ब्लड फॉल पड़ गया है।

Also read : कभी 5 रुपए दिहाड़ी पर करती थीं काम, आज हैं करोड़ों की मालकिन

लोगों का मानना है यहां आत्मा निवास करती है

इस वाटरफॉल को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ नहीं उमड़ती है, क्योंकि उनका मानना है कि यहां कोई आत्मा निवास करती है, जो लोगों को मार देती है और उसी से यहां के पानी का रंग लाल है। टॉयलर ग्लेशियर की खोज 1911 में अमेरिकी जीव विज्ञानी ग्रिफिथ टॉयलर ने की थी। यह ब्लड फॉल पांच मंजिला इमारत जितना उंचा है। इसके पानी में 17 प्रकार के सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं।

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

जीव वैज्ञानिकों के मुताबिक ग्लेशियर के नीचे बहने वाली झील जमकर ग्लेशियर में तब्दील हो गई और ग्लेशियर में दरार पड़ने से पीनी धीरे-धीरे बहता रहता है और पानी में मौजूद आयरन ऑक्साइड हवा के संपर्क में आकर लाल रंग का हो जाता है, जिससे पानी का रंग खून जैसा दिखाई देता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More