अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा, आतंकी हमले की आशंका- VIDEO

0

सुष्मिता-

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आतंकी खतरे के ताजा इनपुट मिलने के बाद अलग-अलग जोन से करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। ये निर्देश पुलिस मुख्यालय से निर्देशित किया गया है।

300 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

सूत्रों के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय ने बरेली, कानपुर और प्रयागराज क्षेत्रों के अतिरिक्त निदेशक जनरलों (एडीजी) से 100 कांस्टेबलों की पहचान करने के लिए कहा है, जो ‘सुयोग्य, ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले’ हों।

यह भी पढ़ें: असम की तरह दिल्ली में भी NRC की जरूरत, हालात बेहद खतरनाक

प्रमुख मंदिरों के आसपास तैनात रहेंगे

डीजीपी कार्यालय ने एडीजी से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि चयनित पुलिसकर्मी अयोध्या के निवासी न हों। ये कांस्टेबल आगामी एक साल तक अयोध्या में प्रमुख मंदिरों के आसपास तैनात रहेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों मिले आतंकी इनपुट को लेकर प्रशासन सतर्क है। जिसको लेकर रामनगरी की सुरक्षा में सावधानियां बरती जा रही हैं। सीओ अयोध्या अमर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस टीम ने रामनगरी के सभी प्रवेश मार्गों, रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशालाओं में बीडीएस दस्ते के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया।

चेकिंग अभियान में कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडेय, एसओ रामजन्मभूमि आनंद वैश सहित सभी चौकी प्रभारी व खुफिया विभाग की टीम भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: क्या है सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामला,यहां पढ़ें

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More