कश्मीर मुद्दे पर भारत को मिला फ्रांस का साथ
अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की। बातचीत के बाद दोनों ने नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की।
कश्मीर मुद्दे को लेकर फ्रांस खुलकर भारत के साथ आ गया है। कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भारत और पाकिस्तान से इसे बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के सहयोग की सराहना की।
भारत के साथ खड़ा हुआ फ्रांस-
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जिसमें दुनिया में इंसानियत का दुश्मन आतंकवाद बताया गया, राष्ट्रपति मैक्रों ने कश्मीर पर भारत के रुख का समर्थन किया।
उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संयम और बातचीत का आह्वान किया। राष्ट्रपति मैक्रों ने साफ किया कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इस बारे में वो पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से भी बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप की 30 मिनट लंबी बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को चेतवानी, अब केवल PoK पर होगी बात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)