मोदी-ट्रंप की 30 मिनट लंबी बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के बाद पहली उच्च-स्तरीय वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि क्षेत्र के कुछ नेता भड़काऊ बयान और भारत विरोधी हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, जो शांति के लिए अच्छा नहीं है।
इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने और सीमा पार आतंकवाद रोकने के महत्व पर जोर दिया।
द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर हुई चर्चा-
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत विरोधी भड़काऊ बयानों के मद्देनजर मोदी और ट्रंप की यह बातचीत महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक चली बातचीत में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा हुई।
वाशिंगटन में व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से तनाव खत्म करने को कहा।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी, अब नहीं करेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर केवल पाकिस्तान से ही होगी बात : जयशंकर