इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, जीती टी-20 शारीरिक दिव्यांगता विश्व श्रृंखला
प्रबल दावेदार भारत ने फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से शिकस्त देकर शुरूआती टी20 शारीरिक दिव्यांगता विश्व श्रृंखला खिताब अपने नाम किया।
मंगलवार को ब्लैकफिंच में खेले गये इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाये। इसके बाद टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 144 रन पर रोककर ट्राफी जीत ली।
मध्यक्रम के बल्लेबाज आर जी सांते 34 गेंद में तेजी से 53 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें दो चौके और चार छक्के जड़े थे।
सलामी बल्लेबाज के डी फानसे (36), विक्रांत केनी (29) और एस महेंद्रन (33) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
बीसीसीआई ने टीम को मान्यता तो दी है लेकिन उसे कोई वित्तीय मदद मुहैया नहीं करायी है। बीसीसीआई ने टीम की उपलब्धि के लिये ट्विटर पर बधाई दी जिसके कोच मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी हैं।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर शारीरिक दिव्यांगता विश्व क्रिकेट श्रृंखला 2019 जीत ली।’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी टीम को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: अभी पाकिस्तान में नहीं खेल सकते हमारे खिलाड़ी: भारतीय टेनिस संघ
यह भी पढ़ें: विराट के बाद रोहित ने किया अनुष्का को ‘अनफॉलो’, इस बात को लेकर पड़ी दरार