पीएम मोदी आज करेंगे देश को संबोधित, वजह बेहद ख़ास…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम भारत को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी का संबोधन बेहद ख़ास होगा। दरअसल पीएम आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कश्मीर मुद्दे पर बात करने के साथ ही कई अहम बातों पर देशवासियों से बात करेंगे।
आर्टिकल 370 के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन आज:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम देश को संबोधित करेंगे। संभावना है कि वह अपने रेडियो संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में तब्दील करने के फैसले पर बात करेंगे। वह ऑल इंडिया रेडियो के जरिए कश्मीरवासियों को आश्वस्त कर सकते हैं कि सरकार समेत पूरा देश उनके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री कश्मीरवासियों से अपील कर सकते हैं कि वे आतंकवाद मुक्त एक बेहतर और नया कश्मीर बनाने में सरकार की मदद करें।
ये भी पढ़ें: ‘370’ को लेकर भारत के फैसले का सबसे ज्यादा असर ‘पाक’ पर
प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के उनके औपचारिक संबोधन में कुछ ही दिन बचे हैं।पीएम ने अंतिम बार देश को लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को ऐंटी-सैटलाइट मिसाइल द्वारा एक लाइव सैटलाइट को मार गिराने की क्षमता की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था।