जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बना केंद्र शासित राज्य
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया है। साथ ही गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के संकल्प भी पेश किया। अमित शाह के संकल्प पेश करने के बाद विपक्ष का हंगामा जारी है।
दो हिस्सों में बंटा जम्मू-कश्मीर राज्य-
जम्मू-कश्मीर राज्य को दो हिस्सो में बांटा जाएगा। जम्मू-कश्मीर एक राज्य होगा जबकि लद्दाख दूसरा राज्य होगा। दोनों राज्य केंद्र शासित होंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा गठित होगी जबकि लद्दाक में नहीं होगी।
केंद्र का बड़ा फैसला-
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब केंद्र शासित प्रदेश होंगे। जम्मू-कश्मीर में विधाससभा होगी जबकि लद्दाख में कोई विधायिका नहीं होगी।
जम्मू-कश्मीर पर अब भी भारतीय संविधान लागू हो गया है। संसद ही यहां के लिए कानून बनाएगी। अभी गवर्नर ही राज्य सरकार का रोल अदा करेंगे।
कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश-
राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने कश्मीर में धारा 370 हटाने की सिफ़ारिश की। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा- 370 (1) को छोड़कर कोई भी धारा लागू नहीं होगी।
अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। यानी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश कर दी है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर से 35 A को खत्म करने वाले मामले पर उमर उब्दुल्ला की धमकी
यह भी पढ़ें: कश्मीर से धारा 370 हटाने का वक्त आ गया है : राजभर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)