उन्नाव मामले पर बोले डिप्टी सीएम – होगा घटना का पूरा खुलासा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को वृंदावन पहुंचे। वृंदावन पहुंचकर डिप्टी सीएम ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए रामपुर में सपा के विरोध प्रदर्शन पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है। मुझे लगता है किसी को उसमें किसी सवाल उठाने का विषय नहीं है। अगर कोई अन्य सदस्य इस तरीके के गलत काम करेगा उनके खिलाफ भी वही कार्रवाई होगी।
उन्नाव मामले पर बोले डिप्टी सीएम-
उन्नाव दुष्कर्म और पीड़िता एक्सीडेंट मामले यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। सरकार ने सीबीआई जांच को रिकमेंड कर दिया है। विधायक निलंबित हैं।
आगे कहा कि इस घटना का पूरा खुलासा होगा। दोषियों के खिलाफ बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी। जो भी दोषी हैं, उसमें दल, जाति और जिला देखकर कार्रवाई नहीं होती है। जिसने जिस प्रकार का अपराध किया है उसके खिलाफ उसी प्रकार की कार्रवाई भी होगी।
यह भी पढ़ें: यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
यह भी पढ़ें: आजम खान से बोलीं मुलायम की छोटी बहू – माफी मांगने से कद कम नहीं हो जाएगा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)