आज होगी आजम खान की पेशी, BJP सांसद के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष पेश होंगे। आजम खान ने संसद में भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
गुरुवार को लोकसभा में पीठासीन अधिकारी और भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खान पर आज फैसला होगा।
खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग-
स्पीकर ओम बिड़ला उनके सामने बिना शर्त माफी मांगने का प्रस्ताव रखेंगे। सांसद खान अगर इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उनके खिलाफ भावी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि सभी दलों ने एक स्वर में खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को इस मामले में स्पीकर की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में खान के सामने माफी मांगने का प्रस्ताव रखने का फैसला हुआ था।
क्या कहा था आजम ने?-
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान ने लोकसभा में चर्चा के दौरान ऑन चेयर स्पीकर रमा देवी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा, ‘आप इतनी अच्छी लगती हैं, इतनी प्यारी लगती हैं कि मैं आप की आंखों में आंखे डाले रहूं ये मेरा मन करता है। इतना देखुं की आप कहे की नज़र हटा लो।’
आज़म खान के इतना कहने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। उनसे अपने शब्द वापस लेते हुए महिला स्पीकर से माफी मांगने को कहा गया।
यह भी पढ़ें: आरोपों से दुखी आजम खान ने कहा, ‘मुझे पुलिस एनकाउंटर में क्यों नहीं मरवा देते?’
यह भी पढ़ें: आजम खान से बोलीं मुलायम की छोटी बहू – माफी मांगने से कद कम नहीं हो जाएगा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)