आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के दिनेश शर्मा, कही ये बात
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान द्वारा संसद में दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर निशाना साधा है। दिनेश शर्मा ने कहा कि महिलाओं का समान भारत के प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा जहां महिलाओं का सम्मान नहीं वहां उन्नति नहीं अवनति होती है। बता दें कि लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आजम खान चौतरफा घिर गए हैं।
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित भारतीय परंपरा का आधुनिक भारत: स्वरूप व दिशा विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का सूबे के उपमुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हो रहा है। लाखों का इन्वेस्टमेंट यूपी में आ रहा है। देश के बड़े बड़े इन्वेस्टर्स यूपी में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने नए यूपी की आधारशिला रखी है।
मॉब लिंचिंग को लेकर मचे हंगामे पर दिनेश शर्मा ने कहा कि मॉब लिंचिंग के नाम पर दुष्प्रचार चल रहा है। कई जगहों की रिपोर्ट आयी है। सरकार झूठी अफवाहों के खिलाफ काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बाद इन नेताओं की भी सुरक्षा घटाई गई
यह भी पढ़ें: जनता को मिली ‘सीएम हेल्पलाइन 1076’ की सौगात, जानें क्या है खासियत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)