दिन में तीन बार बदलता है इस शिवलिंग का रंग…
राजस्थान के धौलपुर जिले में पड़ने वाले अखिलेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग दिन में तीन बार स्वयं ही अपना रंग बदल लेता है।यह शिवलिंग एक तरफ जहां श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, तो दूसरी तरफ वैज्ञानिकों के लिए भी जिज्ञासा का केंद्र बना हुआ है।
यह शिवलिंग सुबह के समय लाल रंग का दिखाई देता है, फिर दोपहर में यह केसरिया रंग का हो जाता है और रात को श्याम रंग में दिखाई देता है।
खुदाई के बाद भी नहीं पता चल सका किनारा
यहां के लोगों की बात माने, तो वे बताते है कि इस शिवलिंग का जब पता चला कि यह रंग बदलता है, तो इसकी खुदाई की गई, लेकिन काफी खोदने के बाद भी इसका किनारा नज़र नहीं आया।
Also read : ये हैं हिन्दू धर्म से जुड़ी रोचक बातें…
इतना चमत्कारिक शिवलिंग होने के बाद भी यह शिव भक्तों की नज़र में नहीं है। इस जगह पर पहले चम्बल के डाकुओं का राज था, अत: सामान्य व्यक्ति को यहां आने में डर लगता था। रास्ता भी ऊबड़ खाबड़ है और सड़कों का अभाव है।
पुरातत्व विभाग ने सुलझानी चाही पहेली
जब पुरातत्व विभाग ने यह पहेली सुलझानी चाही, लेकिन वैज्ञानिक भी ईश्वर के इस चमत्कार के सामने कोई ठीकठाक कारण नहीं पाए और इसीलिए यह आज भी पहेली ही बना हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)