चारदीवारी में सिमटे पप्पू भरतौल, बेटी के आरोपों पर नहीं देना चाहते कोई जवाब
बेधड़क अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल आजकल घर की चारदीवारी में ही सिमटे हुए हैं। बेटी साक्षी की तरफ से लगाए गए आरोपों को लेकर लगातार सवालों से हताश विधायक अब इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं।
सियासी और सामाजिक तौर पर उनके करीबी लोगों का जरूर उनके घर और कार्यालय पर जमावड़ा लगा हुआ है। शनिवार को विधायक राजेश मिश्रा के आशियाना कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय पर समर्थकों से घिरे रहे। सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी उनसे मिलने पहुंचे।
बेटी साक्षी ने खुलासा किया है कि पिता पढ़ाई पूरी कराए बिना उसकी शादी किसी अफसर से कराना चाहते थे। घर के ड्राइवर को यह जानकारी थी लेकिन मुझसे पूछा तक नहीं गया। विधायक का दावा है कि बेटे और दोनों बेटियां से वह हमेशा दोस्ताना व्यवहार रखते थे।
साक्षी के भाई विक्की का कहना है कि उनकी बहन चाहे जो आरोप लगाए लेकिन उन्होंने उसे हर तरह से सपोर्ट किया। उसने पढ़ाई के लिए जयपुर जाने की इच्छा जताई तो उन्होंने ही परिवार में उसकी पैरवी की। जयपुर के जिस कॉलेज में मोबाइल प्रतिबंधित था वहां उसे उसकी फरमाइश पर 20 हजार का मोबाइल भी दिलाया।
विधायक मिश्रा ने कहा कि अजितेश उर्फ अभि उनके बेटे विक्की का दोस्त था। हालांकि उसकी और विक्की की उम्र में काफी अंतर था। उनका दावा है कि अजितेश तभी उनके घर आता था जब वह नहीं होते थे।
यह भी पढ़ें: Video: बेटी के आरोपों पर BJP विधायक पप्पू भरतौल ने तोड़ी चुप्पी, कहा…
यह भी पढ़ें: Video: BJP विधायक की बेटी ने की लव मैरिज, कहा- पापा से जान का खतरा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)