Twitter पर राहुल गांधी के हुए 10M फॉलोअर्स, अमेठी में मनाएंगे जश्न
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भले ही अमेठी से चुनाव हार गए हो लेकिन उनकी लोकप्रियता में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनके ट्विटर पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर पर 10 मिलियन फॉलोवर्स होने पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने फॉलोवर्स को धन्यवाद कहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ’10 मिलियन ट्विटर फॉलोवर्स आप सभी का धन्यवाद।’
उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया, ‘मैं इस उपलब्धि का जश्न अमेठी में मनाऊंगा जहां आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक होनी है।’
अमेठी दौरे पर राहुल गांधी-
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार राहुल गांधी अमेठी यात्रा पर हैं। एक पार्टी नेता के मुताबिक राहुल अमेठी के गौरीगंज (जिला मुख्यालय) में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव में मिली हार का कारणों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह आम लोगों से बातचीत करेंगे।
अमेठी में हार, वायनाड से बड़ी जीत-
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
अमेठी में राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता स्मृति ईरानी से 55 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे। हालांकि केरल की वायनाड सीट से उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद वर्किंग मोड में राहुल गांधी, हार की समीक्षा करने जाएंगे अमेठी
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)