कर्नाटक : जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर मंडराए संकट के बादल
दोनों दलों के साथ-साथ गठबंधन सरकार पर को खतरा ये है कि अगर विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो गठबंधन विधानसभा में बहुमत खो देगा।
कर्नाटक में गठबंधन सरकार का संकट और गहरा गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन के 13 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है, जिससे राज्य में 13 माह पुरानी मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस अपने विधायकों के साथ एक अनौपचारिक बैठक कर रही है तो वहीं जेडीएस ने विधायी दल की बैठक बुलाई है। दोनों दलों के साथ-साथ गठबंधन सरकार पर को खतरा ये है कि अगर विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो गठबंधन विधानसभा में बहुमत खो देगा और संख्या घट कर 104 हो जाएगी जबकि भाजपा के 105 विधायक हैं।
ऐसे में राज्य में राजनैतिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। 225 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में मौजूदा सरकार को एक निर्दलीय सहित 117 सदस्यों का समर्थन हासिल है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार पर संकट : 11 विधायक हुए बागी, दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें: मोदी को वोट दिया है तो यहां क्या करने आए हो ? : कर्नाटक सीएम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)