यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। गैर जमानती वारंट सांसदों-विधायकों के आपराधिक मुकदमों के निपटारे के लिए बनी स्पेशल कोर्ट से जारी हुआ है।
मामला 2007 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 24 जुलाई की तारीख तय की है।
क्या है मामला-
साल 2007 में केशव प्रसाद मौर्या ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर इलाहाबाद सिटी वेस्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह तीसरे नंबर पर थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।
उन पर यह आरोप लगा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने झंडे-बैनर लगी गाड़ियों के काफिले के साथ बिना परमीशन केंद्रांचल कालोनी में जाकर प्रचार किया था। वहां उन्हें पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने रोका भी था लेकिन वह नहीं रुके थे।
इसी मामले में उनके खिलाफ शहर के धूमनगंज थाने में केस दर्ज हुआ था। कई तारीखों पर कोर्ट में पेश होने पर उनके खिलाफ एनबीडब्लू जारी हुआ था।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने शुरु किया ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान
यह भी पढ़ें: BJP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी के आदेश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)