मृतक तबरेज के परिवार की मदद के लिए आगे आया वक्फ बोर्ड
झारखंड में बाइक चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाले गए तबरेज अंसारी के परिवार की मदद के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड भी आगे आगे आया है। बोर्ड ने परिवार को मदद के तौर पर 5 लाख रुपये देने के साथ तबरेज की पत्नी को नौकरी देने का भी वादा किया है।
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पैनल ने तबरेज की पत्नी को 5 लाख रुपये और नौकरी देने का एलान किया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी को कानूनी मदद भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: लालू का दावा, इस्तीफा देकर BJP के जाल में फंस जाएंगे राहुल गांधी
यहां पर बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें, झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के संदेह में कथित रूप से पीट पीट कर मार डाला था। तबरेज अंसारी की 17 जून को पिटाई की गई और 22 जून को उसने दम तोड़ दिया था।