रेप के आरोप में फरार चल रहे सांसद अतुल राय ने वाराणसी कोर्ट में किया सरेंडर
दुष्कर्म के मामले में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे घोसी के बसपा सांसद अतुल राय ने शनिवार को वाराणसी की अदालत में समर्पण कर दिया।
अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में अतुल राय को जिला जेल भेज दिया है। इस दौरान काफी कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा। अतुल राय के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
शनिवार को सुबह करीब 11.30 बजे अतुल राय अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर पहुंचे औ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने घोसी से बसपा सांसद को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था।
छात्रा से है रेप का आरोप-
बलिया की रहने वाली एक छात्रा ने अतुल राय के ऊपर रेप का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप था कि नौकरी का झांसा देकर अतुल राय ने उसके साथ रेप किया।
इस मामले में उसने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि इसके बाद से अतुल राय लगातार फरार चल रहे थे। यहां तक कि उन्होंने चुनाव प्रचार भी नहीं किया।
यहीं नहीं पिछले दिनों शपथ ग्रहण समारोह में भी वो नहीं पहुंचे थे। अतुल राय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई थी।
यह भी पढ़ें: बसपा के नवनिर्वाचित सांसद जायेंगे जेल, ये है वजह…
यह भी पढ़ें: गठबंधन ने बनाया बलात्कार के आरोप में भगोड़े को प्रत्याशी: PM मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)