बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने पहुंचे यह भोजपुरी सुपरस्टार
बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिसे लेकर भले ही सरकार और अफसरों को फ़िक्र हो या न हो लेकिन भोजपुरी सिनेमा का एक सुपरस्टार फिक्रमंद है। दरअसल, एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव जिले के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में चमकी बुखार से ग्रस्त बच्चों को देखने पहुंचे थे।
खेसारी लाल यादव पहुंचे थे अस्पताल:
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल बीमार बच्चों को देखने पहुंचे और उनका हाल चाल लिया। हालाँकि इस दौरान वह जैसे ही बच्चों को देखने और उनके परिजनों से मिलने एसकेएमसीएच पहुंचे फैन्स की नजर उन पर जा पड़ गयी और वहां फैन्स का ताता लग गया।
फैन्स की भीड़ हुई बेकाबू:
अभिनेता को अपने बीच पाकर अस्पताल की भीड़ बेकाबू हो गई और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ी। इस दौरान पूरे अस्पताल में शोरशराबा एवं अफरा-तफरी का माहौल दिखा। लोग खेसारी लाल यादव के पीछे भागते दिखे। बड़ी मुश्किल से अस्पताल प्रशासन स्थिति को काबू में कर पाया।
बिहार में अब तक सैकड़ों बच्चों की मौतें:
बता दें कि बिहार में इंसेफेलाइटिस से हो रही मौत का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीमारी से सूबे में जहां 150 से अधिक बच्चों की मौत हुई है, वहीं अकेले मुजफ्फरपुर में 115 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।