भारत की सबसे खूबसूरत सांसद नुसरत जहां ने रचाई शादी, देखें तश्वीरें
लोकसभा चुनाव 2019 में जब सभी चयनित सांसद संसद भवन पहुंचे तो सबकी नजरें टीएमसी सांसद पर टिक गयीं। देश की सबसे खूबसूरत सांसद ने तो संसद भवन के साथ सेल्फी भी ली, जो चर्चा का विषय भी बन गयी। एक बार फिर सांसद सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने शादी रचा ली है।
पश्चिम बंगाल की बशरीघाट से TMC सांसद:
28 साल की नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल की बशरीघाट सीट पर इन लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करवाई थी। वहीं अब कम उम्र की बेहद खुबसूरत सांसद ने बुधवार को हिन्दू रीति रिवाजों से शादी भी रचा ली।हालांकि इस तृण मूल कांग्रेस की सांसद ने अभी सदन में आकर शपथ ग्रहण नहीं की है।
https://www.instagram.com/p/By6JrcDn9v1/
नई सरकार के पहला संसदीय सत्र बीते 17 जून को शुरू हुआ था। इसमें शुरुआती दो दिनों में नये सांसदों को पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान टीएमसी के सांसदों का शपथ ग्रहण सबसे ज्यादा चर्चित हुआ।
क्योंकि टीएमसी के सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए। लेकिन नुसरत इस दौरान हल्दी-चंदन लगाकर अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त रहीं। बुधवार को उन्होंने पूरे हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई।
नुसरत जहां मूल रूप से एक अभिनेत्री हैं। उनके चुनाव में उतरने के साथ ही सबसे खूबसूरत उम्मीदवार बताया जाने लगा था। बाद में चुनाव जीतने के बाद उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद होने का तमगा हासिल है।
यह भी पढ़ें: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से विपक्ष का किनारा
हिन्दू रीति-रिवाज से तुर्की के बोडरम में की शादी:
बुधवार को उन्होंने तुर्की के बोडरम में पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से अपने हिन्दू ब्वॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी रचा ली है। नुसरत ने अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का ऑप्शन चुना। उन्होंने तुर्की के बोडरम में शादी रचाई। ये शादी समारोह 19 से 21 जून तक चलेगा।
निखिल कोलकाता के मशहूर कपड़ा व्यापारी हैं। नुरसत और निखिल की पहली मुलाकात साल 2018 में दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बात शादी तक पहुंच गई है। इसमें सबसे पहले 19 जून को हिन्दू रीति रिवाज से शादी कराई गई। इससे पहले 17 जून को प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन हुई और 18 को संगीत सेरेमनी हुई।
नुसरत ने बीजेपी के कैंडिडेट सायंतन बसु को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। नुसरत को कुल 7,82,078 वोट मिले थे. ये वोट कुल वोटिंग पर्सेंटेज के 56 फीसदी थे. बीजेपी के प्रत्याशी सायंतन बसु को 4,31,709 वोट मिले थे।