107 बच्चों की मौत के बाद टूटी नीतीश कुमार की नींद, पहुंचे मुजफ्फरपुर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिमागी बुखार से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए आज मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कल पटना में उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें बीमारी की रोकथाम के लिए कई निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिमागी बुखार से प्रभावित गांव में शौचालयों और पेयजल उपलब्धता का कवरेज़ शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा है।
राज्य सरकार ने एईएस से प्रभावित बच्चों के परिवारों की सामाजिक पृष्ठभूमि, कुपोषण और स्वच्छता के पहलुओं के अध्ययन और समस्याओं के समाधान सुझाने के लिए एक विशेष टीम गठित करने का फैसला किया है।
यह टीम दिमागी बुखार से प्रभावित गांव की आर्थिक स्थिति और प्रभावित बच्चों के अभिभावकों के आय के साधनों का मूल्यांकन भी सुझाएगी।
राज्य में गर्मी के इस मौसम में अब तक दिमागी बुखार से 129 बच्चों की जान गई है। दिमागी बुखार से प्रभावित बारह जिलों में से अकेले मुजफ्फरपुर में 107, वैशाली में 15 और पूर्वी चम्पारण में 10 बच्चों की मौते हुई हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार : चमकी बुखार का प्रकोप जारी, मौत का आंकड़ा 100 के पार
यह भी पढ़ें: विश्व कप की जीत के बाद वो भयावह दौर जिसे युवराज सिंह भुला नहीं सकते!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)