चौकीदार की अर्थी को कंधा देकर थानेदार ने पेश की नजीर
आमतौर पर पुलिस को लोगों ने अक्सर कानून व्यवस्था बनाते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन क्या कभी यह देखा कि कोई पुलिसवाला किसी गैर की अर्थी को कंधा दे रहा हो। यदि नहीं तो हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाएंगे।
यह तस्वीर वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र की है, जहां चोलापुर इंस्पेक्टर हरि नारायण पटेल ने चौकीदार की मौत पर उसकी अर्थी को कंधा दिया। थाना प्रभारी का यह रूप देखकर पूरे गांव वाले उनकी सराहना कर रहे हैं।
ये है मामला-
चोलापुर थाना क्षेत्र के रूपचन्दपुर गांव के 85 वर्षीय चौकीदार रामदेव की तबियत पिछले दो महीने से खराब चल रही थी। रामदेव की तबियत सोमवार की सुबह 6 बजे अचानक से ज्यादा बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
रामदेव की मौत पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सभी दहाड़े मार-मारकर रो रहे थे। चौकीदार के परिवार में पत्नी सहित दो पुत्र है।
मृतक के घर पहुंचे थानाप्रभारी-
इसकी जानकारी जैसे ही चोलापुर थानाप्रभारी हरि नारायण पटेल को लगी तो उनसे रहा नहीं गया और वह सीधे मृतक चौकीदार के घर पहुंच गए। हरि नारायण ने परिवार वालों को शोक संवेदना प्रकट करते हुए इस मुश्किल घड़ी में ढाढस बंधाया।
जब चौकीदार की अर्थी उठायी गई तो थानेदार हरि नारायण अपने को रोक नहीं सके और वर्दी पहने ही उसकी अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान घाट तक गए।
थानाप्रभारी का मानवीय कृत-
थानेदार हरि नारायण पटेल का यह रूप देख जहां एक ओर पूरे गांव वाले उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे तो वहीं थानेदार का यह मानवीय नेक कृत उनकी सहजता को भी प्रदर्शित करता है।
थानेदार के इस कृत्य से पूरे महकमें को भी एक संदेश जा रहा है कि पुलिस में सहृदयता वालों की कमी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल पिता की फ्लाइंग ऑफिसर बिटिया
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के फ़ोन पर लगी रोक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)