बिहार : चमकी बुखार का प्रकोप जारी, मौत का आंकड़ा 100 के पार
बिहार में चमकी बुखार का कहर बरकरार है। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) से होने वाले बच्चों की मौत का आंकड़ा 125 तक जा पहुंचा है। मुजफ्फरपुर से शुरू हुई ये बीमारी अब राज्य के अन्य जिलों को भी अपनी चपेट में ले रही है।
अकेले मुजफ्फरपुर में एईएस से अभी तक 101 बच्चों की मौत हुई है। वहीं पटना से सटे हाजीपुर में 11 मासूमों की मौत हो गई है।
मुजफ्फरपुर से सटे समस्तीपुर में इस बीमारी से अब तक 5 बच्चों की मौत हुई है तो वहीं मोतिहारी में भी इस बीमारी ने अब तक 5 बच्चों की जान ले ली है।
राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में एक बच्चें की एईएस से मौत हुई। बेगूसराय सदर अस्पताल में एक बच्चे की मौत चमकी बुखार से हुई है। नवादा में भी एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है।
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, अश्चिनी चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया था।
इस दौरान इस बीमारी से होने वाली मौतों का जायजा भी लिया था। बाद में हर्षवर्धन ने विभाग को 100 बेड का अलग ICU बनाने का निर्देश दिया। साथ ही इस बीमारी के लिए अस्पताल में अलग से आईसीयू भी बनाने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: विश्व कप की जीत के बाद वो भयावह दौर जिसे युवराज सिंह भुला नहीं सकते!
यह भी पढ़ें: राजनीति में शामिल हो सकते हैं मनोहर पर्रिकर के बेटे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)