‘योगी सरकार को बर्खास्त’ करने की मांग करने वाले सिपाही पर चला चाबुक!
यूपी में एक पुलिसकर्मी ने समाजवादी पार्टी की टोपी लगाकर योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। मामला इटावा का है जहां एक पुलिसकर्मी सपा की टोपी लगाकर डीएम कार्यालय पहुंच गया।
‘यूपी सरकार को बर्खास्त’ करने की मांग वाली तख्ती लटाकए डीएम कार्यालय पहुंचे इस पीएसी जवान को हालांकि गेट पर ही रोक लिया गया।
योगी सरकार पर लगाये आरोप-
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सिपाही ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से योगी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर दी। मामले के सामने आने के बाद सिपाही के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर विभागीय जांच शुरू हो गई है।
इटावा कचहरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पीएसी में तैनात सिपाही मुनेश यादव शुक्रवार दोपहर सरकारी वर्दी और सपा की टोपी लगाकर डीएम से यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने पहुंच गया। इटावा का रहने वाला मुनेश नोएडा पीएसी बटालियन में तैनात है।
डीजीपी ओपी सिंह ने लिया मामले का संज्ञान-
इटावा में वर्दी पहनकर डीएम कार्यालय में जाकर यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने वाले सिपाही मुनेश यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। डीजीपी ओपी सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को अनुशासनहीनता के चलते बर्खास्त किया है।
यह भी पढ़ें: BJP के समर्थन में उतरी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने इटावा में किया रोड शो
यह भी पढ़ें: समाजवादी रथ पर अखिलेश संग मुलायम नामांकन दर्ज कराने के लिए रवाना
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)