भारतीय मूल का ये शख्स बनेगा इस देश का पीएम…
भारतीय मूल के लियो वराडकर आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वह एंडा केनी की जगह लेंगे, जो 2011 से देश के प्रधानमंत्री हैं। वराडकर (38) को शुक्रवार को फाइन गेल पार्टी का नेता चुना गया, यह देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।
इस दौरान वराडकर को कुल वोटों में से 60 प्रतिशत मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सिमोन कॉवेने को महज 40 फीसदी वोट मिले। एक बयान में केनी ने अपने उत्तराधिकारी वराडकर को जीत की हार्दिक बधाई दी।
केनी ने कहा, “यह उनके लिए सम्मान की बात है और मुझे पता है कि वे देश के लोगों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगे। उनके काम को मेरा सहयोग रहेगा।”
Also read : CBSE Result : आज घोषित होंगे 10वीं के परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट…
वराडकर ने अपने विजयी भाषण में कहा कि पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वराडकर का जन्म 18 जनवरी 1979 को हुआ था। उनके पिता आयरलैंड में जाकर बस गए थे, उनकी मां आयरिश हैं। वराडकर ने महज 22 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा था और वह 27 साल की उम्र में सांसद चुने गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)