पॉलिथिन रोकथाम और पौधरोपण को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोक भवन में चल रही समीक्षा बैठक समाप्त हो चुकी है। सोमवार को शहरों की साफ-सफाई पर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सभी कमिश्नर और नगर आयुक्त शामिल रहें।
लोकभवन में समस्त मण्डलायुक्त व नगर आयुक्तों के साथ हुई बैठक के दौरान पर्यावरण व नगर विकास के प्रमुख बिंदुओं सहित गौ संरक्षण, पॉलीथिन रोकथाम, शहरों की सफाई, स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे, अमृत योजना व वृक्षारोपण अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का बयान स्वच्छता अभियान को लेकर सभी नगर आयुक्त और कमिश्नर को दिशा निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कहा गया कि पॉलिथीन रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पॉलिथीन को पूरी तरह से प्रदेश में प्रतिबंधित हो इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जाए।
इसके अलावा अमृत सिटी योजना के लिए डीपीआर जल्द से जल्द बनाया जाए। गोवंश संरक्षण को लेकर कान्हा उपवन की सुविधाओ के बढ़ाये जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गए है।
सफाई के लिए महीने भर विशेष अभियान चलेगा। 23 से 30 जून तक सभी जिलों में सफाई की चेकिंग कराई जाएगी। सभी प्रभारी मंत्री और मंत्री जिलों में सफ़ाई की चेकिंग करेंगे। साथ ही आज की बैठक में नगर विकास विभाग को 30 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
बैठक समाप्त होने के बाद सभी कमिश्नर, नगर आयुक्त और जल निगम के अधिकारी अपने जिलों के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के मंत्री अब नहीं कर सकेंगे बैठकों में फोन का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई, निदेशक समेत सात बड़े अफसर निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)