Modi 2.0 : नयी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित हैं नए मंत्री
नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। नए मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई।
मोदी सरकार की दूसरी पारी में शामिल हुये नए मंत्रीगण, अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं और वे देश के विकास के एजेंडे को आगे ले जाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के इच्छुक हैं।
बिहार के कद्दावर नेता राम विलास पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि जब मंत्रालयों का बंटवारा होगा तो मीडिया के साथ आगे की योजनाओं का साझा किया जायेगा।
लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।
राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह देश की सेवा के लिए अपनी क्षमताओं के साथ सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।
ओडिशा के धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके ओडिशा राज्य से दो सांसद मंत्रिमंडल में चयनित हुये हैं।
विदित हो कि प्रधान के साथ-साथ प्रताप सारंगी को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। प्रताप सारंगी ने कहा कि उन्हें जो भी मंत्रालय मिलेगा, वह उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।
यह भी पढ़ें: TIME ने की PM की तारीफ, कहा – ‘मोदी ने भारत को एकजुट किया’
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)