शिवसेना ने मोदी सरकार को दिलाई राम मंदिर निर्माण की याद
शिवसेना के मुखपत्र सामना में नरेंद्र मोदी सरकार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बारे में याद दिलाया गया है। बुधवार को मुखपत्र के संपादकीय में कहा गया है कि मंदिर का निर्माण जल्द होना चाहिए। मुखपत्र ने यह भी कहा कि चुनाव का परिणाम राम राज्य और राम मंदिर के समर्थन में जनता का जनादेश है।
मुखपत्र के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने यह भी वादा किया था कि भगवान राम का काम निश्चित रूप से होगा। राम मंदिर निर्माण के लिए सैकड़ों कारसेवकों ने बलिदान दिया है। यह भी कहा कि इस सरकार की विचारधारा ऐसी है कि कारसेवकों की शहादत और खून व्यर्थ नहीं जाएगा।
मुखपत्र ने यह भी कहा कि शिवसेना के नेता अपने विजयी सांसदों के साथ जल्द ही अयोध्या जाएंगे। सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तुलना भगवान राम के राज्याभिषेक समारोह के साथ की गई।
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए संपादकीय ने उनकी तुलना रामायण और महाभारत के रावण, विभीषण और कंस के पौराणिक चरित्रों से की। पार्टी ने यह भी याद दिलाया कि चुनाव से पहले मोदी सरकार ने स्पष्ट किया था कि मंदिर की नींव अयोध्या में होगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सहमति और कानून के अनुसार।
यह भी पढ़ें: शिवसेना का प्रहार, देश हित में नहीं ‘रेंगने वाली’ गठबंधन सरकार
यह भी पढ़ें: ‘भाजपा की मंशा मंदिर बनाने की कभी रही ही नहीं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)