बसपा के नवनिर्वाचित सांसद जायेंगे जेल, ये है वजह…
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सांसद अतुल राय ने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अतुल राय पर एक महिला ने रेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से सांसद अतुल राय फरार चल रहे हैं।
घोसी लोकसभा सीट से विजयी अतुल राय चल रहे फरार :
अतुल राय ने इससे पहले भी गिरफ्तारी से बचने के लिए 17 मई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन तब भी सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने की वजह से अतुल राय फरार होने की फिराक में है। दूसरी तरफ पुलिस ने भी लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: स्मृति के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया निकम्मा
क्या है मामला ?
बताया जा रहा है कि एक कॉलेज छात्रा द्वारा 1 मई को वाराणसी के एक पुलिस थाने में राय के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद से राय फरार हैं। पीड़िता का कहना है कि राय ने उसका यौन उत्पीड़न किया है।
वहीं सांसद अतुल राय के वकील ने याचिका में कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। इसके साथ ही वकील का कहना है कि, अतुल राय को चुनाव प्रचार से रोकने और घोसी निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार की जीत की संभावना खत्म करने की नीयत से यह मामला दर्ज कराया गया था।