मेक्सिको : तूफान ‘बीट्रीज’ ने हिलाया पूरा शहर
मेक्सिको के दक्षिणी तट पर तूफान ‘बीट्रीज’ ने दस्तक दे दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तूफान ने गुरुवार रात को प्यूटरे एंजेल में दस्तक दी और अब यह नौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है।
तूफान के साथ 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
Also read : यूपी के दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे ने गंवाई जान
राष्ट्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, ओक्साका, वेराक्रूज, चियापास और टाबास्को में 250 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि कामपेचे और प्यूबेला में 150 मिलीमीटर से 250 मिलीमीटर बारिश हुई।
गुरेरो और ओक्साका में 2.5 से 3.5 मीटर तक ऊंची लहरे उठने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)