BJP का वादा, असम में रोकेंगे अवैध घुसपैठ
गुवाहाटी। असम में अवैध घुसपैठ को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने शुक्रवार को अपने दृष्टिपत्र में यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि भारत-बांग्लादेश सीमा सील की जाएगी। असम विधानसभा चुनाव के लिए दृष्टिपत्र जारी करते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर घुसपैठ को बढ़ावा देने और राज्य की जनसांख्यिकी नष्ट करने का आरोप भी लगाया।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गोगोई सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा देकर राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने तथा नष्ट करने की कोशिश की। कांग्रेस कई दशकों से ऐसा कर रही है और उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
FM @arunjaitley & CM candidate @sarbanandsonwal launched the BJP's Assam Vision Document for 2016-2025 today. pic.twitter.com/sJIlZdbgD2
— BJP Assam Pradesh (@BJP4Assam) March 25, 2016
असम में चार अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे। दृष्टिपत्र में भाजपा ने सत्ता में आने पर राज्य में भारत बांग्लादेश सीमा को सील करने के लिए केंद्र के साथ मिलजुलकर काम करने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने लोगों से वादा किया कि घुसपैठियों को रोजगार देने वाले उद्योगों, कारोबारियों, छोटे एवं मध्यम उद्यमों तथा अन्य एजेंसियों के साथ कठोरता से निपटने के लिए एक कानून बनाया जाएगा।
राज्य के लिए कोष में राजग सरकार द्वारा कटौती किए जाने के कांग्रेस के आरोपों पर जेटली ने कहा असम को उच्च कर अवमूल्यन के कारण वर्ष 2011 से 2015 की तुलना में वर्ष 2016 से 2020 के दौरान 148 फीसदी अधिक रकम मिलेगी।