2019 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए ‘तीर्थ यात्रा’!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव उनके लिए एक ‘तीर्थयात्रा’ जैसा था। पीएम ने दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्री परिषद की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
बाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम की ओर से कहा कि पीएम ने कई चुनाव देखे हैं लेकिन चुनाव का यह अभियान किसी अभियान की तरह नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए तीर्थ यात्रा जैसा था।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, ‘एनडीए सरकार के कार्यकाल को पूरा करने को सफल प्रयोग करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गठबंधन को और मजबूत किया जाना चाहिए।’
पीएम मोदी ने दी सभी मंत्रियों को बधाई-
प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें पिछले पांच वर्षों में एक टीम के रूप में सफलतापूर्वक काम करने के लिए बधाई दी।
2 घंटे चली इस बैठक में सभी मंत्रियों ने भाग लिया जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में सरकार के विकास कार्यों के लिए पीएम मोदी को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने बदला अपना रुख, अमित शाह की डिनर पार्टी में होंगे शामिल
यह भी पढ़ें: चुनावी नतीजों से पहले BJP चाणक्य का रात्रिभोज, इन मायनों में होगा खास
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)