4 साल की मासूम हारी ज़िन्दगी की जंग, 400 फुट गहरे बोरवेल में तोड़ा दम
राजस्थान के जोधपुर जिले में एक खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सीमा को बचाया नहीं जा सका। एनडीआरएफ और सेना के जवानों के प्रयासों के बावजूद बच्ची की मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर खेद व्यक्त किया है।
खेडपा थाना क्षेत्र के मैलाना गांव में चार साल की बच्ची सीमा सोमवार को लगभग 400 फुट गहरे बोरवेल गिर गई थी। थानाधिकारी केशाराम ने बताया कि तमाम प्रयासों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। बच्ची की मौत के बाद उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई। बच्ची की मौत के बाद प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक-
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बच्ची के परिवार को एक लाख रुपये की राशि दी है।मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना पर दुख जताया है।
गहलोत ने ट्विटर पर लिखा है, ‘रात एक बजे जोधपुर कलेक्टर से मेरी बात हुई थी। हम उम्मीद कर रहे थे कि बच्ची बच जाएगी। सेना और एनडीआरएफ के जवान भी बचाव कार्य में जुटे थे। बेहद दुःख है कि तमाम प्रयासों के बावजूद बच्ची बच नहीं पाई।’
रात को 1 बजे जोधपुर कलेक्टर से मेरी बात हुई थी हम उम्मीद कर रहे थे बच्ची बच जाएगी। सेना और NDRF भी रेस्क्यू में जुट गए थे, बेहद दुःख है तमाम प्रयासों के बावजूद बच्ची बच नहीं पाई। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2019
यह भी पढ़ें: देखें वीडियो : मासूम को बचाने के ‘मसीहा’ बनी पुलिस
यह भी पढ़ें: इस रेस्तरां में जवानों को मिलती है ये खास सेवा…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)