Exit Poll के बाद बढ़ी सरगर्मी, मायावती से मिले अखिलेश
आम लोकसभा 2019 चुनाव समाप्त हो चुके हैं। चुनाव के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल ने यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान का अनुमान बताया गया है।
एक ओर कुछ ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को बढ़त दी है, वहीं अन्य ने यूपी में भाजपा के जीतने की भविष्यवाणी की है।
एक्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की पहली बार मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों के लेकर चर्चा हुई।
‘केंद्र की रास्ता यूपी से गुज़रता है’-
यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं और किसी भी पार्टी के लिए सरकार बनाने में यह निर्णायक साबित होती हैं। इस बार सपा-बसपा ने केंद्र की सियासत को ध्यान में रखते हुए बीजेपी को कड़ी चुनौती दी है।
2014 में हुए आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 80 में से अप्रत्याशित 71 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था।
उन चुनाव में कांग्रेस को दो और सपा को 5 सीटें नसीब हुई थी। उस चुनाव में बसपा को एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें: विपक्षी एकजुटता की कवायद, चंद्रबाबू नायडू करेंगे ममता बनर्जी से मुलाकात
यह भी पढ़ें: थर्ड फ्रंट की कोशिशें तेज, मायावती और अखिलेश से मिले चंद्रबाबू नायडू
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)