देश के अंदर बहुत खतरनाक खेल खेला जा रहा है : अशोक गहलोत

0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर घबराए हुए हैं। इसके साथ ही गहलोत ने बेलगाम सोशल मीडिया को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा, ‘मोदी खुद घबराए हुए हैं। उन्हें खतरा लग रहा है 23 तारीख का। 23 को क्या होगा?’ मालूम हो कि 23 तारीख को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी और परिणाम आने हैं।

साधा पीएम मोदी पर निशाना-

गहलोत ने कहा, ‘जो व्यक्ति बंगाल में यह कहे कि 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं। आजादी के बाद कभी आपने किसी प्रधानमंत्री के मुंह से ऐसा सुना कि वह कहे कि एक राज्य में 40 विधायक उसके संपर्क में हैं, 23 तारीख को जैसे ही हम जीतेंगे टूटकर मेरे साथ आ जाएंगे। यह क्या हो रहा है देश के अंदर। बहुत खतरनाक खेल खेला जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मोदी के शासन में पूरा देश चिंतित है। आजादी के बाद पहली बार ऐसी स्थिति बनी है कि आम आदमी को लगने लगा है कि लोकतंत्र व संविधान खतरे में है। सारी संस्थाओं की धज्जियां उड़ा रखी हैं चाहे सब दबाव में काम कर रहे हैं चाहे न्यायपालिका हो, निर्वाचन विभाग हो, प्रवर्तन निदेशालय या सीबीआई।’

एक तरफा हो रहा है चुनाव प्रचार-

गहलोत ने कहा, ‘मोदी व अमित शाह दो, दोनों ने इस तरह माहौल बना रखा कि शासन में दो सिर्फ दो लोगों की ही चलती है। सारी संस्थाओं वाले पीएमओ से गाइड होते हैं। पीएमओ से दबाव आते हैं और तमाम संस्थाओं को काम करना पड़ता है।’

गहलोत ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार भी एक तरफा हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘ये लोग चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपनाए हुए है। प्रचार एकतरफा हो रहा है। सरकारी मीडिया दूरदर्शन व रेडियो भी प्रचार एकतरफा कर रहे हैं।’

निर्वाचन आयोग ही निष्पक्ष नहीं-

आगे उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की सलाह के बावजूद नमो टीवी चल रहा है। निर्वाचन आयोग भी कुछ नहीं कर पा रहा है। तमाम विपक्षी पार्टियां इस बात को लेकर एकमत हैं कि निर्वाचन आयोग ही निष्पक्ष नहीं रहेगा तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है निष्पक्ष चुनाव की।

यह भी पढ़ें: BJP ने ट्विटर पर जमाई धाक, 11 मिलियन से ज्‍यादा हुए फॉलोअर्स

यह भी पढ़ें: BJP केवल अमित शाह और नरेंद्र मोदी की पार्टी नहीं: नितिन गडकरी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More