‘मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, गरीबों के रखवाले हैं’
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धू ने मोदी जी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है। मैं आपसे पूछता हूं, मोदी जी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है?
दरअसल पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने BJP और पीएम मोदी की तुलना ‘काले अंग्रेजों’ से की थी।
सिद्धू ने कहा था कि कांग्रेस ही देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। उन्होंने ‘गोरों’ से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालों अब ‘काले अंग्रेजों’ से इस देश को निजात दिलाएंगे।
‘सिद्धू रेसिस्ट हैं’-
इस बयान पर पलटवार करते हुए BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने कहा है कि मोदी जी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं।
आगे उन्होंने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस कि मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी।
यह भी पढ़ें: फिर आया सिद्धू का विवादित बयान, बीजेपी को बताया ‘काला अंग्रेज़’
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने बताया, क्यों अपने नाम के साथ जोड़ा ‘चौकीदार’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)