शाह का ममता से सवाल – ‘श्री राम का नाम भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में ले?’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला किया।
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी से सवाल किया, ‘आप हमें भारत में ‘जय श्री राम’ बोलने से क्यों रोकना चाहते हैं? श्री राम प्रत्येक भारतीय की भक्ति हैं, वे भारत की संस्कृति और स्वभाव में विद्यमान हैं। भारतीयों को उसकी पूजा करने से कोई नहीं रोक सकता।’
बीजेपी अध्यक्ष शाह की यह टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि ‘जय श्री राम’ भाजपा का नारा है और वह इसे जप करने के लिए हर किसी को मजबूर करने की कोशिश कर रही है।
अमित शाह ने कहा, ‘ममता दीदी अब आपसे जो बन पड़ता है कर लीजिये, जो धारा लगनी है लगा दीजिये। मगर हमे जय श्री राम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता।’
मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे-
उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी कहती है कि मैं मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं मानती। ममता दीदी आप देश के संविधान पर विश्वास करती हैं या नहीं? आपके न मानने से कुछ नहीं होगा। मोदी जी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।’
आगे कहा कि ये चुनाव देश के लिए मोदी ने जो काम किया उसके लिए लड़ा जा रहा है। लेकिन बंगाल में ये चुनाव लोकतंत्र की बहाली और ममता दीदी की सत्ता से मुक्त करने के लिए लड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, मतदान की रिपोर्ट ने उड़ाई दीदी की नींद
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बताया, ‘ममता दीदी साल में एक-दो कुर्ते गिफ्ट भेजती हैं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)