बाराबंकी : पोलिंग बूथ पर प्रशासन के दावे फेल, बूढ़े और दिव्यांगों को नहीं मिली सहायता
बाराबंकी के पोलिंग बूथ पर आज प्रशासन के दावे फेल होते दिखाई दिए। यहां प्रशासन ने दावा किया था कि बूथ पर दिव्यांग और बूढ़े मतदाताओं की सहायता मतदान के लिए उपलब्ध कराई जाएगी मगर बूथों पर जो नज़ारा दिखा वह प्रशासन के दावों को मुंह चिढ़ाने वाला रहा।
यहां दिव्यांग, बूढ़े और असहाय व्यक्ति मतदान करने पहुंचे जरूर मगर खुद अपनी सहायता से न कि प्रशासन की सहायता से। असहाय मतदाताओं को सहायता न मिलने का नज़ारा सामने आया है बाराबंकी के सूरतगंज विकासखण्ड इलाके के अमेरा गांव से।
अपने दम पर बूथ पहुंचे बूढ़े और दिव्यांग-
यहां एक अतिवृद्ध राण जियावन अपने दम पर बूथ पर पहुंचे और अपना मतदान किया। राण जियावन की उम्र की बात करें तो उनकी उम्र 119 वर्ष है। इनकी पत्नी नंदरानी की उम्र 105 वर्ष है।
इतनी उम्र के बाद भी वह मतदान केंद्र साथ -साथ पहुंचे और अपने मतदाता और जिम्मेदार नागरिक होने का धर्म निभाया। इस दौरान इस दंपत्ति ने सबसे अनिवार्य मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: विधायक राजा भैया के खिलाफ बड़ा एक्शन, वोटिंग के दिन रहेंगे नजरबंद
यह भी पढ़ें: योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे अखिलेश यादव, क्या है सच्चाई?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)