थम गया चौथे चरण का चुनाव प्रचार, 29 अप्रैल को होगा मतदान
लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दल मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। 29 अप्रैल को इस चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
बिहार में पांच, झारखण्ड में तीन, मध्य प्रदेश में छह, महाराष्ट्र में 17, ओडिशा में 6, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 13-13 और पश्चिम बंगाल में 8 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले की अनंतनाग सीट पर भी इसी चरण में मतदान होगा।
साइलेंस पीरियड शुरू-
बता दें कि वोटिंग होने के 48 घंटे पहले के समय को साइलेंस पीरियड कहते हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार के चुनावी प्रचार पर पाबंदी होती है।
अब तक लोकसभा की 543 सीटों में से 303 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण में 91, दूसरे चरण में 95 और तीसरे चरण में 117 सीटों पर मतदान हुआ था। मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गहराया टोटी विवाद, अखिलेश यादव ने कहा – उनका चिलम खोजूंगा
यह भी पढ़ें: तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 116 सीटों पर 23 अप्रैल को होगा मतदान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)